श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
शीर्षक :- परिवर्तन
करें जीवन में विश्वास
परिवर्तन है जीवन का आधार
है कोई शास्वत विश्व में आज
मृत्यु के साथ जन्म लेता है आज
जीवन में आधार बनाकर परिवर्तन को
करें श्रेष्ठ कार्य जीवन में आज
सुख-दुख हैं परिवर्तन के पहिए
आगे बढ़ती जीवन की गाड़ी
लाभ बताऊं परिवर्तन का आज
परिवर्तन होता है पुराने से नए में आज
डरे ना परिवर्तन से आप आज
बनाए इसको अपनी शक्ति आज
बने शिशु से महापुरुष आज
होता है परिवर्तन का योगदान इसमें आज
Sachin dev
27-May-2023 08:18 PM
Nice
Reply